उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

24 घंटे बाद खुला यमुनोत्री हाईवे, फंसे यात्रियों को निकालने में जुटा प्रशासन - वाहनों की आवाजाही अवरूद्व

उत्तरकाशी जिले के रानाचट्टी में लैंडस्लाइड के बाद बंद हुआ यमुनोत्री हाईवे 24 घंटे बाद खुल गया है. हाईवे बंद होने के कारण 24 घंटे से करीब ढाई हजार से अधिक यात्री फंसे हुए थे.

Yamunotri Highway
Yamunotri Highway

By

Published : May 19, 2022, 6:25 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 1:09 PM IST

उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे लैंडस्लाइड के चलते 24 घंटे तक बंद रहा. ऐसे में हाईवे के तरफ 200 से अधिक वाहनों में करीब ढाई हजार से अधिक यात्री फंसे हुए थे. जिला प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को यातायात के लिए सुचारू कर दिया है.

बता दें कि बुधवार शाम को रानाचट्टी के पास भारी बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे का लगभग 12 मीटर हिस्सा वॉश आउट हो गया था. जिससे बड़े वाहनों की आवाजाही अवरूद्व हो गई थी. जानकारी मिलते ही अधिकारी मशीनों के साथ मौके पर पहुंच गए थे और रातभर मार्ग को खोलने का प्रयास किया गया. वहीं, हार्ड रॉक की वजह से चट्टान को काटने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही थी.
पढ़ें-खुल गए द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर और चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपा

24 घंटे बाद खुला यमुनोत्री हाईवे

एनएच के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार पंत ने बताया कि रानाचट्टी और स्यानाचट्टी के बीच मोटर मार्ग का लगभग 12 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. वहीं, ऊपरी हिस्से पर हार्ड रॉक होने से मार्ग को खोलने में थोड़ा समय लग रहा था. विभाग द्वारा दो बड़ी मशीन और सहायक अभियंता सहित कर्मचारी तैनात किए गए थे, जिन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को आवाजाही के लिए खोला.

लेकिन निचले हिस्से में हार्ड रॉक के कारण हाईवे पर पूरी तरह 24 घंटे बाद चालू हो सका. उपजिलाधिकारी शालिनी नेगी ने बताया कि मार्ग अवरूद्व होने के बाद सभी कस्बों में तीर्थयात्रियों को रोक दिया गया था, ताकि रास्ते में किसी को दिक्कत न हो.

Last Updated : Jun 17, 2022, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details