उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भूस्खलन के कारण यमुनोत्री हाईवे बंद, गंगोत्री राजमार्ग में भी तीन घंटे फंसे रहे वाहन - landslide in uttarakhand

सोमवार सुबह यमुनोत्री हाईवे पर बोल्डर आने के कारण बन्द हो गया है. जिस कारण खरादी के समीप कई वाहन फंसे हुए हैं.

uttarakhand news
यमुनोत्री हाईवे बंद.

By

Published : Jul 26, 2021, 12:43 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 2:26 PM IST

उत्तरकाशी:सीमान्त जनपद उत्तरकाशी में रुक-रुककर हो रही बारिश के साथ सड़कों के बन्द और खुलने का सिलसिला जारी है. सोमवार सुबह यमुनोत्री हाईवे पर मलबा आने के कारण बन्द हो गया है. इसके साथ ही गंगोत्री हाईवे भी सुबह 5 बजे से साढ़े आठ बजे तक तीन स्थानों पर बन्द रहा. वहीं, उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग भी दो स्थानों पर बन्द है. दोनों बन्द पड़े मार्गों को खोलने के लिए विभागीय मशीनरी कार्य कर रही है.

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह यमुनोत्री हाईवे पर बोल्डर आने के कारण बन्द हो गया है. जिस कारण खरादी के समीप कई वाहन फंसे हुए हैं. जहां पर एनएच की मशीनरी हाईवे खोलने का प्रयास कर रही है. साथ ही गंगोत्री हाईवे रतूड़ीज़रा सहित मनेरी और नेताला में सुबह 5 बजे से साढ़े आठ बजे तक बन्द रहा. जिसे BRO की टीम ने आवाजाही के लिए खोल दिया है. हालांकि, जिस प्रकार जनपद में रुक-रुककर बारिश हो रही है. उससे लगातार सड़कों के बन्द होने का खतरा बना हुआ है.

भूस्खलन के कारण यमुनोत्री हाईवे बंद.

पढ़ें-स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में प्रसूता ने तोड़ा दम, ग्रामीणों ने 'सिस्टम' पर उठाए सवाल

आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी अनुसार, कुटेटी के समीप बन्द उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग की मशीनरी कार्य कर रही है. साथ ही इसी सड़क पर बीती रविवार को आई आपदा में बहे साड़ा पुल पर 24 मीटर लम्बे वैली ब्रिज का निर्माण कार्य जारी है. जिसके स्थान पर देविधार-सकुरणा मोटर मार्ग से आवाजाही सुचारू रखी गई है.

Last Updated : Jul 26, 2021, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details