उत्तरकाशी:सीमान्त जनपद उत्तरकाशी में रुक-रुककर हो रही बारिश के साथ सड़कों के बन्द और खुलने का सिलसिला जारी है. सोमवार सुबह यमुनोत्री हाईवे पर मलबा आने के कारण बन्द हो गया है. इसके साथ ही गंगोत्री हाईवे भी सुबह 5 बजे से साढ़े आठ बजे तक तीन स्थानों पर बन्द रहा. वहीं, उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग भी दो स्थानों पर बन्द है. दोनों बन्द पड़े मार्गों को खोलने के लिए विभागीय मशीनरी कार्य कर रही है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह यमुनोत्री हाईवे पर बोल्डर आने के कारण बन्द हो गया है. जिस कारण खरादी के समीप कई वाहन फंसे हुए हैं. जहां पर एनएच की मशीनरी हाईवे खोलने का प्रयास कर रही है. साथ ही गंगोत्री हाईवे रतूड़ीज़रा सहित मनेरी और नेताला में सुबह 5 बजे से साढ़े आठ बजे तक बन्द रहा. जिसे BRO की टीम ने आवाजाही के लिए खोल दिया है. हालांकि, जिस प्रकार जनपद में रुक-रुककर बारिश हो रही है. उससे लगातार सड़कों के बन्द होने का खतरा बना हुआ है.