उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में बारिश के बाद उफान पर आया झर्जर नाला, स्कूल नहीं जा पाए बच्चे

मूसलाधार बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे पर रानाचट्टी के समीप झर्जर गदेरा उफान पर आने के कारण हाईवे सुबह से बंद है. गदेरा उफान पर आने के कारण करीब 6 गांवों के बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाए. बच्चों को वापस लौटना पड़ा.

Yamunotri Highway closed
Yamunotri Highway closed

By

Published : Sep 14, 2021, 12:38 PM IST

उत्तरकाशी:पहाड़ों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. सोमवार देर रात जनपद में हुई मूसलाधार बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे पर रानाचट्टी के समीप झर्जर गदेरा उफान पर आने के कारण हाईवे सुबह से बंद है. वहीं, गदेरे के साथ सड़क पर मलबा और बोल्डर भी आ गए हैं. गदेरा उफान पर आने के कारण करीब 6 गांवों के बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाए. गदेरे में लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए स्कूली बच्चों को वापस घर लौटना पड़ा.

राना गांव निवासी लोकेश राणा ने बताया कि रानाचट्टी के समीप झर्जर गदेरा उफान पर आने के कारण यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया है. जहां पर गीठ पट्टी के कई गांवों के बड़कोट जाने वाले वाहन फंसे हुए हैं. साथ ही सुबह दुर्बिल सहित हनुमानचट्टी, कुठार सहित 6 गांवों के बच्चे रानाचट्टी जाने के लिए झर्जर गदेरे के समीप पहुंचे. गदेरा लगातार उफान पर आने के कारण बच्चे भी स्कूल नहीं जा पाए और उन्हें सुरक्षा को देखते हुए वापस घर भेजा गया.

भारी बारिश के उफान पर झर्जर गदेरा

लोकेश राणा ने बताया कि गत वर्ष भी झर्जर गदेरा उफान पर आने के कारण यमुनोत्री हाईवे का एक हिस्सा बह गया था. जिसके बाद कई दिनों तक यमुनोत्री हाईवे बंद रहा था. लेकिन उसके बाद भी आज तक इस गदेरे से यमुनोत्री हाइवे को बचाने और सुरक्षा के लिए एनएच विभाग की और से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जबकि हर बरसात में इस गदेरे से खतरा बना रहता है.

पढ़ें- 27 दिन से जारी है ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद का अनशन, 19 सितंबर को जुटेंगे गंगा प्रेमी

एनएच विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार पंत ने बताया कि झर्जर गदेरा लगातार उफान पर बह रहा है. वहां पर राजमार्ग को सुचारू करने के लिए सरकारी मशीनरी कार्य कर रही है. जल्द राजमार्ग सुचारू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details