उत्तरकाशी: बार बार हो रहे भूस्खलन के चलते यमुनोत्री हाईवे मार्ग बाधित हो जा रहा है. एक बार फिर से भूस्खलन होने के चलते पिछले चार दिनों से बंद हाईवे को आज खोल दिया गया है. हाईवे खुलने से गाड़ियों का आवागमन एक बार फिर से सुचारू हो गया.
गौरतलब है कि बीते शनिवार को यमुनोत्री हाईवे पर छटांगा के समीप भारी भूस्खलन के कारण मार्ग बाधित हो गया था, जिसे रविवार की सुबह खोल दिया गया, लेकिन एक बार फिर से हुए भूस्खलन के कारण मार्ग फिर से बंद हो गया, जिसे एनएच विभाग ने मलबा हटाने के बाद मार्ग को खोला गया. वहीं, मार्ग बाधित होने से लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा.