उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मलबा आने से बंद हुआ यमुनोत्री हाईवे, जन-जीवन प्रभावित - मलबा आने से हाईवे बंद

यमुनोत्री हाईवे पर मलबा आने के कारण डामटा और कुथनौर के समीप बंद हो गया है. इस मार्ग को खोलने का कार्य प्रगति पर है.

यमुनोत्री हाईवे
यमुनोत्री हाईवे

By

Published : Mar 13, 2020, 4:41 PM IST

उत्तरकाशी:प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. मार्च के महीने में बे मौसम बारिश से प्रदेशवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तरकाशी जिले में भी यही हाल है. यहां दो दिनों से बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है. इससे जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित है.

मलबा आने से बंद हुआ यमुनोत्री हाईवे.

मार्च माह में हो रही बेमौसम बारिश के कारण जनपद में अगस्त माह की बरसात जैसे हालात हो गए हैं. गंगोत्री हाईवे धराली से आगे बर्फबारी के कारण बाधित था. जिसे खोल दिया गया है. वहीं, यमुनोत्री हाईवे पर मलबा आने के कारण डामटा और कुथनौर के समीप बंद हो गया है. इस मार्ग को खोलने का कार्य प्रगति पर है.

यमुनोत्री हाईवे बंद.

पढ़ेंः श्रीनगर: पहाड़ी दरकने से बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे बंद, मलबा हटाने में जुटा विभाग

गुरुवार शाम से उत्तरकाशी जनपद में लगातार तेज बारिश जारी है. जिस कारण देर रात को गंगोत्री हाईवे धरासू के समीप मलबा आने के कारण बन्द हो गया था. जिसे शुक्रवार सुबह सुचारू किया गया. साथ ही धरासू में मलबा आने के कारण ब्रह्मखाल और भण्डारस्यू क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है. जिसे सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

वहीं, दूसरी ओर यमुनोत्री हाईवे डामटा और कुथनौर के समीप दो स्थानों पर मलबा आने के कारण बन्द पड़ा हुआ है. वहीं, हाईवे बन्द होने के कारण डामटा के समीप दोनों ओर दर्जनों वाहन फंस गए. जिस कारण स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आपदा प्रबधंन अधिकारी देवेंद्र पटवाल का कहना है कि यमुनोत्री हाईवे को खोलने के लिए मशीनरी कार्य जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details