उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश का कहर: यमुनोत्री हाईवे भूस्खलन के चलते अवरुद्ध, लगातार गिर रहा मलबा - उत्तरकाशी न्यूज

एनएच विभाग के कर्मचारी लगातार हाईवे को खोलने के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बारिश के कारण हाईवे से मलबा हटाने में काफी परेशानी हो रही है.

उत्तरकाशी
उत्तरकाशी

By

Published : Jul 10, 2020, 10:16 PM IST

उत्तरकाशी: पहाड़ी जिलों में बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ानी शुरू कर दी है. बारिश के कारण पहाड़ों में जगह-जगह मोटर मार्ग अवरुद्ध हो रहा है. उत्तरकाशी में भी शुक्रवार को यमुनोत्री हाईवे पर कुथनौर के पास मलबा आ गया है. पिछले करीब आठ घंटे से हाईवे बंद पड़ा हुआ है. ऐसे में एनएच विभाग के कर्मचारी हाईवे को खोलने का प्रयास कर रहे हैं.

यमुनोत्री हाईवे भूस्खलन के चलते अवरुद्ध.

हाईवे बंद होने से मार्ग को दोनों ओर सैंकड़ों यात्रियों फंसे हुए हैं. जबकि, बरसात के कारण हाईवे को खोलने में दिक्कतें आ रही है. हाईवे पर फंसे हुए यात्रियों का आरोप है कि प्रशासन की तरफ से उन्हें किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल रही है.

पढ़ें-चमोली: जोशीमठ में सेना का वाहन खाई में गिरा, दो जवान समेत एक पोर्टर घायल

जानकारी के मुताबिक, लगातार बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा गिर रहा है. जिसकी वजह हाईवे नहीं खुल पा रहा है. एनएच विभाग के कर्मचारी हाईवे से जितना मलबा हटाते हैं, पहाड़ी से उतना ही मलबा और गिर जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details