उत्तरकाशी:उत्तराखंड में मॉनसूनी बारिश कहर बरपा रही है. उत्तरकाशी जनपद में भारी बारिश हुई है. यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाला जानकीचट्टी पैदल मार्ग भनेली गाड़ के पास बंद हो गया है. भूस्खलन से मलबा आने के कारण पूरा मार्ग धंस गया है. मार्ग बंद होने से यमुनोत्री धाम की यात्रा वैकल्पिक पैदल मार्ग से कराई जा रही है.
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मार्ग को अगले दो दिन में खोला जा सकेगा. हालांकि, यात्री जान जोखिम में डाल कर आवागमन करने को मजबूर हैं. तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि किस प्रकार से तीर्थयात्री जान जोखिम में डालकर पैदल आवागमन कर रहे हैं. ऐसे में आप यहां की परिस्थितियों का अंदाजा लगा सकते हैं.
पढ़ें- बारिश या आफत! करीब 22 घंटे बाद खुला बदरीनाथ NH फिर बाधित