उत्तरकाशी:पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण स्थानीय लोगों की मुसीबत बढ़ती ही जा रही है. देर रात हुई जोरदार बारिश के कारण यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर आने के कारण धाम का पैदल मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. घोड़ा पड़ाव के पास झरना उफान पर आने की वजह से आसपास भूस्खलन शुरू हो गया है.
यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर बोल्डर आने के कारण रेलिंग भी टूट गई है. यमुनोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों से मिली जानकारी के अनुसार यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर घोड़ा पड़ाव के पास झरना उफान पर आने के कारण देर रात बड़े-बड़े बोल्डर गिरते रहे. इससे पुरोहितों को साल 2017 में यमुनोत्री धाम में आई आपदा जैसा डर सताने लगा है.