उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यमुनोत्री हाईवे पर काम कर रहे मजदूर की मलबे में दबकर मौत - यमुनोत्री हाईवे पर भूस्खलन

मजदूर नेपाल का रहने वाला था, जो उत्तरकाशी में मजदूरी करता है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

उत्तरकाशी
उत्तरकाशी

By

Published : May 8, 2020, 7:57 AM IST

Updated : May 25, 2020, 7:21 PM IST

उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे पर पहाड़ी से गिरे मलबे के नीचे आने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक पदम पुत्र रण बहादुर है, जो नेपाल के कैलाली जिले का रहने वाला था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को यमुनोत्री हाईवे पर बड़कोट से कुछ दूरी पर कृष्णा खड्ड के पास मजदूर हाईवे पर पैराफिट लगाने का काम कर रहे थे. तभी अचानक पहाड़ी भरभरा कर गिर गई और पदम मलबे के नीचे दब गया.

पढ़ें-LOCKDOWN में फंसे थे पश्चिम बंगाल के 27 पर्यटक, 45 दिन बाद हुए घर को रवाना

घटना की सूचना मिलते ही बड़कोट पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मजदूर को मलबे से बाहर निकाला. हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बड़कोट थानाध्यक्ष डीएस कोहली ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : May 25, 2020, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details