उत्तरकाशी:लोकसभा के इस चुनाव में पार्टियां और प्रत्याशी गांवों और ग्रामीणों की खूब बात कर रहे हैं. लेकिन ग्रामीण चुनाव को इस रूप में लेते हैं, इसकी पड़ताल करने ईटीवी भारत खेतों में काम कर रही ग्रामीण महिलाओं के पास पहुंचा. जहां उन्होंने अपने मत का उपयोग करने को महादान बताया.
बोंगा गांव की ग्रामीण महिलाओं ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उनका खेतों और घरों का काम तो रोज का है. लेकिन अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए उन्हें 5 साल में एक बार मौका मिलता है. जिस कारण बोंगा ग्रामसभा की महिलाएं हर चुनाव, पंचायत, विधानसभा, लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करती हैं.