उत्तरकाशी: भटवाड़ी विकासखंड इलाके में थीरांग के पास पहाड़ी पर से पैर फिसलने के कारण एक महिला भागीरथी नदी में गिर गई. महिला पशुओं को चराने के लिए गई हुई थी. तभी ये हादसा हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ भी मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ ने महिला की खोज में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
भटवाड़ी पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को संगलाई निवासी उषा देवी (46) पत्नी अतर सिंह थीरांग के पास गंगोत्री हाईवे से सटी पहाड़ी पर पशुओं को चराने गई थी. तभी अचानक उषा देवी का पैर फिसल गया और गरीब 100 मीटर नीचे भागीरथी नदी में जा गिरी.