उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यमुनोत्री हाईवे पर होटल में ठहरी महिला से टकराया चीड़ का पेड़, मौके पर ही मौत - उत्तरकाशी में महिला की मौत

उत्तरकाशी के खरादी में आंधी और बारिश एक महिला के लिए मौत बनकर आई. यहां एक महिला अपने बहू के साथ होटल में ठहरी थी. तभी एक चीड़ का पेड़ गिर गया और होटल के रिसेप्शन को तोड़तकर सीधे कमरे में जा घुसा. इतना ही नहीं पेड़ सीधे कमरे में ठहरी महिला के सीने से जा लगा. जिससे उसकी मौत हो गई.

Tree Hits woman in Kharadi
पेड़ की चपेट में आने से महिला की मौत

By

Published : May 25, 2023, 9:03 PM IST

उत्तरकाशीः यमुनोत्री हाईवे पर खरादी में तेज आंधी और बारिश के कारण बड़ा हादसा हो गया. जहां आंधी के कारण पहाड़ी से पेड़ आ गिरा और सीधे होटल के कमरे में जा घुसा. पेड़ की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक अन्य महिला घायल हो गई. पेड़ गिरने के कारण यमुनोत्री हाईवे भी करीब आधे घंटे तक बंद रहा.

जानकारी के मुताबिक, खरादी में एक चीड़ का पेड़ टूटकर पहले यमुनोत्री हाईवे पर गिरा. उसके बाद पेड़ हाईवे के पास स्थित होटल के रिसेप्शन को तोड़ता हुआ कमरे में जा घुसा. पेड़ सीधा होटल के कमरे में बैठी ऐलम देई पत्नी प्यार चंद सिंह चौहान (उम्र 55 वर्ष) के सीने से जा टकराया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

होटल में घुसा पेड़.
ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ हाईवे पर पलटी महाराष्ट्र के यात्रियों से भरी बस, 11 लोग गंभीर रूप से घायल

महिला की बहू घायलःवहीं, उनके साथ कमरे में मौजूद ऐलम देई की बहू अदिति चौहान (उम्र 26 वर्ष) के पैरों में गंभीर चोटें आई. जिसे इलाज के लिए सीएचसी बड़कोट भेजा गया है. पेड़ गिरने के कारण यमुनोत्री हाईवे करीब आधे घंटे बाधित रहा. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने पेड़ को काटकर हाईवे पर यातायात सुचारू करवाया. इस दौरान यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया.

पेड़ गिरने से यमुनोत्री हाईवे बाधित.

उधर, दूसरी ओर गंगोत्री हाईवे पर उजेली के पास भी आंधी के कारण पेड़ टूटकर गिर गया. जिस कारण सड़क पर करीब 20 मिनट आवाजाही बंद रही. हालना के पूर्व प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि ऑल वेदर रोड कटिंग के बाद सड़क के ऊपर पहाड़ी पर कई पेड़ आधे लटके हुए हैं. जो आज एक महिला की मौत का कारण बना है. इसलिए वन विभाग और ऑल वेदर रोड से जुड़े विभागों को यह पेड़ हटाने चाहिए. गनीमत रही कि उस समय कोई यात्री वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था. नहीं तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details