उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'जल्लाद' बहू ने बुजुर्ग ससुर को बेरहमी से पीटा! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - woman beating elderly father in law in kashipur

उत्तरकाशी से एक जल्लाद बहू का वायरल वीडियो सामने आया है. जिसमें एक महिला अपने बुजुर्ग ससुर को बड़ी बेरहमी से पिटती दिखाई दे रही है. महिला बुजुर्ग के बाल पकड़कर खींच रही है और लगातार मार रही है. इतना ही नहीं वीडियो में बहू ससुर के सिर पर ईंट से वार करते भी दिखाई दे रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 7, 2022, 6:05 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 2:00 PM IST

उत्तरकाशी:अक्सर आपने दहेज के लिए ससुरालियों द्वारा बहू की पिटाई (Daughter-in-law beaten up by in-laws for dowry) और उत्पीड़न करने की खबरें सुनी होंगी, लेकिन उत्तरकाशी में इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जल्लाद बहू (hangman daughter in law) अपने पिता समान ससुर को बड़ी बेरहमी से पीटती दिखाई दे रही है. मामला बाडागड़ी पट्टी के एक गांव का बताया जा रहा है.

पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

उत्तरकाशी में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने ससुर को बड़ी बेरहमी से पिटाई करती दिख रही है. यह वीडियो बाडागड़ी पट्टी के एक गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में बहू ना सिर्फ बुजुर्ग ससुर की पिटाई कर रही है, बल्कि ईंट से भी उसके सिर पर वार करती दिख रही है. वहीं, इस महिला का वीडियो बना रहा शख्स बार-बार उसे बुजुर्ग की पिटाई न करने की अपील कर रहा है.
ये भी पढ़ें:परचून दुकान की आड़ में बेच रहा था चरस और गांजा, पुलिस ने पकड़ा

मामले संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी ने कहा मैंने भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखा है. इस मामले का संज्ञान लिया गया है. मामला बाडागड़ी पट्टी का बताया जा रहा है, जहां पुलिस टीम को भेजा जा रहा है. मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से भी इस प्रकार से मारपीट करके कानून हाथ में न लेने की अपील की. साथ ही ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.

Last Updated : Dec 10, 2022, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details