उत्तरकाशी:उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हैं. देहरादून से प्रसव कराकर लौटी महिला और नवजात बच्चे को जिला प्रशासन ने एहतियातन इंस्टीट्यूशन क्वॉरंटाइन किया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन उत्तरकाशी में प्रवेश करने वाले हर शख्स को भी इंस्टीट्यूशन क्वॉरंटाइन कर रहा है.
महिला और नवजात को किया गया क्वॉरंटाइन. ये भी पढ़ें:CORONA: उत्तराखंड के ब्लड बैंक हो रहे BLANK, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट
जिला प्रशासन के मुताबिक, डुंडा ब्लॉक की एक महिला देहरादून से प्रसव के बाद वापस लौट रही थी. इसी दौरान चिन्यालीसौड़ बैरियर पर पूछताछ के बाद पुलिसकर्मियों ने जिला प्रशासन को सूचना दी. जिसके बाद महिला, नवजात बच्चे और परिजनों को प्रशासन ने इंस्टीट्यूशन क्वॉरंटाइन कर दिया. जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों पर नजर बनाए हुए है.
डीएम डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि अन्य जनपदों में कोरोना के पॉजिटिव केस को देखते हुए अन्य जनपदों से आने वाले लोगों को क्वॉरंटाइन किए जाने का निर्णय लिया गया है.