उत्तरकाशी:गंगोत्री नेशनल पार्क शीतकाल के लिए बीते 30 नवम्बर को बंद हो गया है. ऐसे में अब पार्क प्रशासन ने चार महीनों में वन्यजीवों की चहलकदमी पर नजर रखने के लिए 40 ट्रैप कैमरे लगाए हैं. इसके लिए पार्क के गेट बंद होने से पूर्व पार्क के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं.
दरअसल, प्रति वर्ष गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन शीतकाल के लिए पार्क के गेट बंद होने से पूर्व पार्क क्षेत्र में ट्रैप कैमरे लगाता है. इनसे जहां वन्यजीवों की शीतकाल में प्रत्येक गतिविधि की जानकारी मिलती है. वहीं वन्यजीवों की सुरक्षा में भी ये ट्रैप कैमरे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जब एक अप्रैल को पार्क के गेट खुलते हैं तो कई बार इन ट्रैप कैमरों में दुर्लभ वन्यजीवों की तस्वीरें व वीडियो भी कैद होती है. पार्क के वन क्षेत्राधिकारी प्रताप पंवार ने बताया कि यह कैमरे गंगोत्री से गोमुख, गंगोत्री से केदारताल, भैरोंघाटी से नेलांग, नेलांग से चोरगाड, गर्तांग गली क्षेत्र के प्रमुख रुटों पर लगाए गए हैं.
पढ़ें-गंगोत्री नेशनल पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी, कनखू बैरियर में दिखे दुर्लभ प्रजाति के भरल