उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला ने पति को उतारा मौत के घाट, नवजात को लेकर मेडिकल करवाने पहुंची अस्पताल - उत्तरकाशी मर्डर केस

उत्तरकाशी के हिमरोल गांव में मामूली विवाद में पत्नी से कुल्हाड़ी से वार कर पति को मौत के घाट उतार दिया. मामले में पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद महिला को मेडिकल के लिए अस्पतताल ले जाया गया.

नवजात लेकर मेडिकल करवाने पहुंची अस्पताल
नवजात लेकर मेडिकल करवाने पहुंची अस्पताल

By

Published : Jun 15, 2021, 10:16 PM IST

उत्तरकाशी: नौगांव विकासखंड के हिमरोल गांव निवासी जसपाल सिंह और काजल के घर मे 20 दिन पूर्व एक बच्ची की किलकारियां गूंजने से खुशी का माहौल था, लेकिन 20 दिन बाद ही नवजात ने अपने पिता को खो दिया. बदनसीबी देखिए कि बच्ची के सिर से पिता का साया उठाने वाली कोई और नहीं, बल्कि उसकी मां ही है.

मामूली झगड़े ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया. वहीं ग्रामीण और क्षेत्र के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं. हिमरोल गांव में सोमवार देर रात एक विवाहिता ने अपने पति की कुल्हाड़ी के वार कर हत्या कर दी. सूचना पर राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया. आरोपी विवाहिता को रेगुलर पुलिस की महिला कांस्टेबल को बुलाकर मेडिकल के लिए सीएचसी नौगांव लाया गया. जहां पति की हत्या की आरोपी पत्नी अपनी 20 दिन की बच्ची को गोद में लेकर अस्पताल पहुंची.

ये भी पढ़ें:पत्नी ने पति की कुल्हाड़ी से की हत्या, गांव में फैली सनसनी

राजस्व उपनिरीक्षक राजेश रावत ने बताया कि सोमवार देर रात जसपाल सिंह और उसकी पत्नी काजल की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी बढ़ते-बढ़ते हाथापाई पर आ गई. इस दौरान काजल ने गुस्से में जसपाल सिंह के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. जिससे जसपाल की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

राजस्व उपनिरीक्षक राजेश रावत ने बताया कि हत्या में प्रयोग कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है. साथ ही हत्या आरोपी पत्नी काजल ने भी कबूल किया है कि उसने अपने पति की हत्या की है. बताया जा रहा है कि जसपाल और काजल की दो वर्ष पूर्व की शादी हुई थी और जसपाल गांव में ही मजदूरी करता था. पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं हत्यारोपी पत्नी काजल को हिरासत में लेकर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर मेडिकल जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details