उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर बर्फबारी में फंसी रही बारातियों की गाड़ियां, SDRF के जवानों ने किया रेस्क्यू - Uttarkashi police

भारी बर्फबारी के कारण बड़कोट के ओजरी गांव से वापस लौट रही बारात की 5 गाड़ियां डंडाल गांव के समीप फंस गई. बारातियों का कहना है कि 3 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई मदद उन्हें नहीं मिली. जिसके बाद देर रात एसडीआरएफ की टीम बड़कोट से डंडाल गांव पहुंची. जहां पर कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम द्वारा बारातियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

snowfall
बर्फबारी

By

Published : Feb 5, 2021, 7:24 AM IST

Updated : Feb 5, 2021, 10:54 AM IST

उत्तरकाशी: प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.बीते दिन बारिश और भारी बर्फबारी से धरासू-यमुनोत्री हाईवे राड़ी टॉप के पास बाधित हो गया. वहीं, भारी बर्फबारी के कारण बड़कोट के ओजरी गांव से वापस लौट रही बारात की 5 गाड़ियां डंडाल गांव के समीप फंस गई. बारातियों का कहना है कि 3 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से उन्हें कोई मदद नहीं मिल पा रही थी. जिसके बाद सूचना मिलने पर देर रात एसडीआरएफ की टीम बड़कोट से डंडाल गांव पहुंची. जहां पर कड़ी मशक्कत के बाद टीम द्वारा बारातियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर बर्फबारी में फंसी रही बारातियों की गाड़ियां.

उत्तरकाशी जनपद के केलशु घाटी के ढासड़ा गांव के दिनेश राणा ने बताया कि उनके गांव से गुरुवार सुबह एक बारात बड़कोट के ओजरी गांव गई थी. वहीं भारी बर्फबारी होने से सायं लौट रही बारात धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर डंडाल गांव के समीप कई घंटे तक फंसी रही. बारात के 5 वाहनों में करीब 50 लोग सवार थे. मार्ग बाधित होने से बारातियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिसके बाद उन्होंने जिला आपदा कंट्रोल रूम सहित 100 नंबर पर मदद के लिए कॉल की, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली. कई देर बाद एसडीआरएफ टीम द्वारा बर्फबारी में फंसे बारातियों को रेस्क्यू किया गया.

पढ़ें:बर्फबारी के कारण बंद हुआ गंगोत्री हाई-वे, सात गांवों सहित अंतरराष्ट्रीय सीमा से कटा संपर्क

दिनेश राणा ने बताया कि करीब साढ़े तीन घंटे बाद उन्होंने पुलिस और प्रशासन से संपर्क किया. प्रशासन द्वारा उन्हें वापस बड़कोट चले जाने की बात कही गई. जबकि बर्फबारी के बीच 50 लोगों का कहीं भी जा पाना नामुमकिन था. आपदा कंट्रोल रूम का कहना है कि बड़कोट पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है, जल्द मदद की जाएगी. बारातियों का कहना है कि करीब 4 से 5 घंटे फंसे रहने के बाद उनकी मदद के लिए एसडीआरएफ टीम पहुंची. जिसके बाद उन्हें राहत मिली.

Last Updated : Feb 5, 2021, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details