उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खून जमा देने वाली ठंड में 12 किमी पैदल चलकर दुल्हनिया लेने पहुंचा 'शहजादा', क्या आपने देखी ये तस्वीरें - snowfall wedding

उत्तरकाशी के सीमान्त गोकुल गांव का दूल्हा भारी बर्फबारी के बीच12 किमी. पैदल सफर तय कर बारात लेकर पिलंग गांव पहुंचा. जहां भारी बर्फबारी के बीच ही शादी की सभी रस्में निभाई गईं.

marriage in snowfall.
बर्फबारी के बीच हुई शादी.

By

Published : Dec 14, 2019, 1:25 PM IST

Updated : Dec 14, 2019, 3:26 PM IST

उत्तरकाशी: इन दिनों प्रकृति बर्फबारी से देवभूमि का श्रृंगार कर रही है. बर्फबारी की सफेद चादर ने पहाड़ों में ठंड बढ़ा दी है, लेकिन इस खबर को पढ़कर आपका चेहरा खिल उठेगा. हम आपके लिए बर्फबारी के बीच से एक शानदार वीडियो लेकर आए हैं. ये वीडियो उत्तरकाशी जिले का है. जिले में बर्फबारी के बीच दूल्हे राजा अपनी दुल्हनिया को लेने 12 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे. शहरों में कहां ऐसी अलौकिक शादियां नसीब होती हैं. चारों ओर फैली बर्फ और उस बर्फ के बीच चलती बारात...

भारी बर्फबारी के बीच 12 किमी पैदल चलकर दुल्हनिया लेने पहुंचा दूल्हा.

उत्तरकाशी के सीमान्त गोकुल गांव का दूल्हा कालू चरण भारी बर्फबारी के बीच 12 किमी पैदल सफर तय कर बारात लेकर पिलंग गांव पहुंचा. जहां भारी बर्फबारी के बीच ही शादी की सभी रस्में निभाई गईं. शादी के दौरान जहां इस जोड़े पर लोग पुष्पवर्षा कर रहे थे, वहीं प्रकृति इस नवदंपति पर बर्फबारी से आशीर्वाद दे रही थी.

बर्फबारी के बीच दुल्हन संग दूल्हा.

पढ़ें-बर्फबारी के बीच शोभा को ब्याहने के लिए निकली राजेंद्र की बारात, VIDEO VIRAL

इस यादगार लम्हे को हर कोई अपने जेहन में कैद कर लेना चाहता था. पिलंग गांव के लोगों के सामने भी चुनौतियां कम नहीं थी. हाड़कंपा देने वाली ठंड में भी उन्होंने बारातियों का जोरदार स्वागत किया. गोकुल गांव के कालू चरण और पिलंग गांव की यमुना की शादी बर्फबारी के बीच खास बन गई. कालू चरण की बारात जनपद के हिमाचल प्रदेश से सटे गोकुल गांव से भटवाड़ी ब्लॉक के सबसे दूरस्थ गांव पिलंग के लिए निकली.

शादी संपन्न होने के बाद नौले पर रस्म निभाते नवदंपति.

पिलंग गांव में आज भी सड़क नहीं है और करीब 12 किमी का पैदल पगडंडियों का मार्ग है. मार्ग पर पहुंचते ही पिलंग में भारी बर्फबारी शुरू हो गई. बर्फबारी के बीच उनकी बारात पिलंग गांव पहुंची. मौसम की दुश्वारी के बीच बारातियों ने पहाड़ की उतार-चढ़ाव भरे रास्ते को काफी परेशानियों से पार किया. वहीं बर्फबारी के बीच ही दूल्हा पैदल ही अपनी दुल्हन को लेकर रवाना हुआ.

बर्फबारी के बीच दुल्हन संग दूल्हा.

बारातियों ने बताया कि जिला मुख्यालय के बाद आराकोट के गोकुल गांव जाने के लिए सड़क मार्ग राड़ी टॉप में बन्द था. उसके बाद देहरादून से जाने की सोची. मालूम करने पर पता चला कि वह मार्ग भी बन्द है. जिसके बाद बारात ने कई किमी की अतिरिक्त दूरी तय करते हुए चंबा- ऋषिकेश से होकर जाने का फैसला लिया.

नवविवाहित जोड़ा.
Last Updated : Dec 14, 2019, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details