उत्तरकाशी:देशभर में घातक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी को भूखा नहीं रहने दिया जायेगा. लेकिन उत्तरकाशी के नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 जोशियाड़ा में रहने वाले सैकड़ों बिहारी मजदूर परेशान हैं. मजदूरों ने बताया कि उन्हें लॉकडाउन के दिनों में मात्र एक बार ही राशन मिला है. ऐसे में मजदूरों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
मजदूरों ने बताया कि, 6 लोगों पर मात्र 5 किलो राशन मिला है. वो भी एक बार. मजदूरों का कहना है, कि उनकी सूची हर बार जारी की जाती है, लेकिन उसके बाद पांच दिन में एक बार राशन की गाड़ी आती है और दो लोगों को राशन देकर कर चली जाती है. जब अन्य मजदूर राशन लेने पहुंचते हैं तो ये कहकर भेज दिया जाता है, कि अब कल मिलेगा. जिसके कारण मजदूर भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. मजदूरों का कहना है, कि ना तो अब वो घर जा सकते हैं और ना ही यहां रह कर उनका पेट भर रहा है. ऐसे में मजदूरों ने प्रशासन से अपने घर भेजने की गुहार लगाई है