उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुरोला: वॉल पेंटिंग्स दे रही स्वच्छता का संदेश, बच्चों ने दिखाया हुनर - वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता पुरोला समाचार

यह स्वच्छ भारत अभियान मिशन के तहत स्कूली छात्रों द्वारा शुरू की गई एक अनोखी पहल है. स्कूली बच्चों ने स्वच्छता का संदेश देने के लिए दीवारों पर स्वच्छता से संबंधित पेंटिंग्स बनाई.

वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता पुरोला न्यूज
स्वच्छता के लिए जागरूक करती दिवारें.

By

Published : Jan 30, 2020, 11:37 PM IST

पुरोला: स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पंचायत पुरोला ने एक अनूठी पहल शुरू की है. इस पहल के जरिए नगर को स्वच्छ रखने के लिए वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता में स्कूली बच्चे अपने हुनर का प्रदर्शन किया. वहीं, अब नगरवासियों को वॉल पेंटिंग स्वच्छता का संदेश देने का काम कर रही है.

स्वच्छता के लिए जागरूक करती दिवारें.

वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी का कहना है यह स्वच्छ भारत अभियान मिशन के तहत स्कूली छात्रों द्वारा शुरू की गई एक अनोखी पहल है. स्कूली बच्चों ने स्वच्छता का संदेश देने के लिए दीवारों पर स्वच्छता से संबंधित पेंटिंग्स बनाई. इस प्रतियोगिता में कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. नगर पंचायत की इस पहल से छात्र छात्राओं की प्रतिभा को एक मंच मिला है.

यह भी पढ़ें-धूप निकलते ही चांदी की तरह चमक उठे पहाड़, खूबसूरत नजारे ने पर्यटकों को कराया जन्नत का एहसास

नगर पंचायत अध्यक्ष का कहना है नगर क्षेत्र में जो दीवारें खाली पड़ी हैं, उन दीवारों पर छात्र-छात्राओं द्वारा पेंटिंग कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा. वहीं, हर कोई बच्चों के इस प्रयास की खूब सराहना कर रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details