उत्तरकाशी:सीमांत जनपद उत्तरकाशी के कई गांव आज भी सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. स्थिति इतनी बदहाल है कि बीमार और आपातकालीन स्थिति में घायलों को आज भी डंडी-कंडी के सहारे कई किमी तक का पैदल का सफर करके सड़क तक पहुंचाया जाता है. उसके बाद ही वाहन के सहारे अस्पताल तक पहुंच पाते हैं. इस दौरान कई घायल और बीमार दम तोड़ देते हैं.
डुंडा विकासखण्ड के ओल्या ग्रामसभा के ग्राम बल्ला निवासी सीताराम जंगल में बकरी चराते हुए अचानक पहाड़ी से गिर पड़े. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डंडी-कंडी के सहारे गंभीर रूप से घायल सीताराम को करीब 6 किमी पैदल चलकर सड़क तक पहुंचाया. उसके बाद पीएचसी डुंडा में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया गया. यहां से भी सीताराम को हायर सेंटर रेफर किया गया.