उत्तरकाशी: आज पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को अलग-अलग तरीकों से मना रहा है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण सहित उनके विकास पर मंथन किया जा रहा है. तो वहीं, 21वीं सदी के दौर में आज कोई क्षेत्र ऐसा नहीं रह गया है, जहां महिलाओं ने अपनी काबिलियत का लोहा न मनवाया हो. घर के घरेलू कार्य से लेकर देश और विदेशों में महिलाएं कई सर्वोच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रही हैं. शिक्षा हो, राजनीति हो या खेल हो, हर जगत में महिलाओं ने अपना लोहा मनवाया है.
वहीं, पहाड़ों की बात करें, तो पहाड़ों में भी मातृ शक्ति को विशेष स्थान दिया जाता है. लेकिन आज भी कहीं न कहीं घर के चूल्हे-चौके से महिलाएं बाहर नहीं निकल पाई हैं. लेकिन इन सब बाध्यताओं को समाप्त कर पहाड़ में महिलाएं राजनीति में सक्रिय होकर अपना एक अलग स्थान बना रही हैं. इसी कड़ी में उत्तरकाशी जनपद के भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे विकासखंड भटवाड़ी की ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने राजनीति में अपना एक विशेष ओहदा तैयार किया है. विनीता रावत वर्तमान में दूसरी बार भटवाड़ी विकासखंड की प्रमुख बनी हैं. इससे पूर्व विनीता रावत 2009 से 2014 तक भटवाड़ी विकासखंड की प्रमुख पद पर आसीन रहीं थीं.