पुरोला: गुंदियाट ग्राम पंचायत के अंदूणी गांव के लिए बनी हाइड्रम योजना से पानी न मिलने के चलते ग्रामीण परेशान है. जिसके चलते धान की रोपाई न होने पर आक्रोशित महिलाओं ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सिंचाई विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर शीघ्र सिंचाई हेतु पानी न छोड़े जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
बता दें कि इन दिनों धान की रोपाई हो रही है. इसके लिए पानी की जरूरत पड़ती है. लेकिन हाइड्रम योजना के तहत अंदूणी गांव की महिलाओं को पानी नहीं मिल रहा है. ऐसे में आक्रोशित महिलाओं ने सोमवार को तहसील परिसर में पहुंचकर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी और अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पोरा गांव के पास कमल नदी पर बने हाइड्रम योजना सफेद हाथी साबित हो रही है. जिसके कारण धान की रोपाई नहीं हो पा रही. वहीं, धान रोपाई के लिए अब समय भी काफी कम रह गया है.
पुरोला: हाइड्रम प्रोजेक्ट से पानी न मिलने से ग्रामीण परेशान, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - Protest against irrigation department
पुरोला के अंदूणी गांव के लिए बनी हाईड्रम योजना से पानी न मिलने से ग्रामीण परेशान है. जिसके चलते धान की रोपाई न होने पर आक्रोशित महिलाओं ने सिंचाई विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पढ़ें:डॉ. सुनील कुमार जोशी बने उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के नए कुलपति
महिलाओं ने सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने हाइड्रम योजना द्वारा शीघ्र पानी न उपलब्ध कराने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है. वहीं, इस मामले में अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग हिमांशु कुमार ने कहा कि हाइड्रम का मामला लघु सिंचाई विभाग से संबंधित है, जबकि सिंचाई नहरों की मरम्मत, रखरखाव आदि कार्यों की जिम्मेदारी मनरेगा के माध्यम से विकासखंड को दी गई है.