उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक हफ्ते से बंद पड़ा है चार गांवों का मुख्य मोटर मार्ग, ग्रामीणों की लाखों की फसल हो रही बर्बाद - Taluka Motor Road

पुरोला के मोरी ब्लॉक में तालुका मोटर मार्ग बीते एक सफ्ताह से बंद है. ऐसे में ग्रामीण अपनी सेब और आलू की फसल को मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. साथ ही ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं. जिसके चलते गुस्साएं ग्रामीणों ने शीघ्र मार्ग ना खोले जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते ग्रामाीण.

By

Published : Aug 30, 2019, 5:35 PM IST

Updated : Aug 30, 2019, 6:42 PM IST

पुरोला: मोरी ब्लाक में भारी बारिश के चलते सांकरी तालुका मोटर मार्ग में गियागाड़ के पास स्कबर बह गया है. जिसके चलते मोटर मार्ग एक हफ्ते से बंद पड़ा है. ऐसे में ग्रामीण अपनी सेब और आलू की फसल को मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रही है. जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं, तालुका ओसला सम्पर्क मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त है. जिसके चलते चार गांवों के ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है. ऐसे में गुस्साएं ग्रामीणों ने शीघ्र मार्ग खोलने की अपील की है. साथ ही ऐसा ना होने पर जन आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

बता दें कि मोरी ब्लाक के गोविंद पशु विहार क्षेत्र में सांकरी तालुका मोटरमार्ग बीते एक सफ्ताह से बंद है. साथ ही गियागाड़ के पास स्कबर टूटने से तालुका मोटर मार्ग भी बंद है. जिसके चलते ओसला, पवाड़ी, ढाटमीर, गंगाड़ के ग्रामीणों की फसल समय रहते मंडी नहीं पहुंच पा रही है. जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ये भी पढ़े:पीएम मोदी के भाई गंगा आरती में हुए शामिल, बोले- तीर्थनगरी से बेहतर आध्यात्मिक स्थान कोई नहीं

ग्रामीण राजपाल रावत ने बताया कि यदि शीघ्र मार्ग नहीं खोला गया तो ग्रामीणों का लाखों रूपये का सेब और आलू बर्बाद हो जाएगा. जिसके लिए उन्होंने गोविंद वन्य जीव प्रशासन से शीघ्र मार्ग खोलने की मांग की है.

Last Updated : Aug 30, 2019, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details