पुरोला: मोरी ब्लाक में भारी बारिश के चलते सांकरी तालुका मोटर मार्ग में गियागाड़ के पास स्कबर बह गया है. जिसके चलते मोटर मार्ग एक हफ्ते से बंद पड़ा है. ऐसे में ग्रामीण अपनी सेब और आलू की फसल को मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रही है. जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं, तालुका ओसला सम्पर्क मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त है. जिसके चलते चार गांवों के ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है. ऐसे में गुस्साएं ग्रामीणों ने शीघ्र मार्ग खोलने की अपील की है. साथ ही ऐसा ना होने पर जन आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
बता दें कि मोरी ब्लाक के गोविंद पशु विहार क्षेत्र में सांकरी तालुका मोटरमार्ग बीते एक सफ्ताह से बंद है. साथ ही गियागाड़ के पास स्कबर टूटने से तालुका मोटर मार्ग भी बंद है. जिसके चलते ओसला, पवाड़ी, ढाटमीर, गंगाड़ के ग्रामीणों की फसल समय रहते मंडी नहीं पहुंच पा रही है. जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.