उत्तरकाशीःनौगांव विकासखंड के दोणी गांव में मवेशियों को चुगाने गई एक बुजुर्ग महिला पहाड़ी से फिसलकर गिर गई. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं. ग्रामीण किसी तरह से महिला को गांव तक लाए. इसके बाद ग्रामीणों के सामने घायल महिला को सड़क तक पहुंचाने की समस्या खड़ी हो गई. ऐसे में ग्रामीणों ने महिला को डंडी कंडी पर लादकर करीब 4 किलोमीटर दूर सड़क मार्ग तक पहुंचाया. जहां से इलाज के लिए देहरादून ले जा गया.
दरअसल, दोणी गांव की 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला भगवान देई अपने मवेशियों को चुगाने पास के ही जंगल गई थी. जहां पर अचानक पहाड़ी से उनका पांव फिसल गया और वो गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसे में महिला के पैर भी फैक्चर हो गए. आस पास अन्य चरवाहों ने किसी तरह से उन्हें घर तक पहुंचाया, लेकिन गांव में सड़क की सुविधा न होने से घायल बुजुर्ग महिला को अस्पताल ले जाने में ग्रामीणों को काफी पसानी बहाना पड़ा. ग्रामीण घायल महिला को लेकर डंडी कंडी से करीब 4 किमी दूर सड़क मार्ग तक ले गए. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए देहरादून ले जाया गया.
ये भी पढ़ेंःकंधे पर सिस्टम, आफत में जान, देखिए पहाड़ की बदहाल तस्वीर