उत्तरकाशी: जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में उस समय हड़कम्प मच गया, जब बड़कोट तहसील के क्वाल गांव में कई ग्रामीणों के फूड प्वाइजनिंग से ग्रसित होने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर एसडीएम बड़कोट सहित मेडिकल की दो टीमें गांव पहुंच चुकी हैं. जिसमें से कई ग्रामीणों का गांव में ही उपचार किया जा रहा है. साथ ही 26 गंभीर मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में भर्ती किया गया. अभी गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना बनी हुई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीपी जोशी ने कहा कि सोमवार देर रात बड़कोट तहसील के क्वाल गांव में ग्रामीणों ने एक दैवीय और शादी समारोह का सामूहिक भोजन किया था. उसके बाद से ग्रामीणों में फूड प्वाइजनिंग की शिकायतें सामने आई. मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को इसका सूचना दी. स्थिति को देखते हुए डीएम के निर्देश पर एसडीएम बड़कोट और स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें क्वाल गांव पहुंची.