उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे बुजुर्ग - उत्तरकाशी में सड़क की मांग

ब्रह्मखाल क्षेत्र का पन्यासारी गांव जो गंगा और यमुना घाटी की सीमा पर बसा हुआ है. इस गांव में आज तक सड़क नहीं बन पाई है. जबकि, ग्रामीणों का कहना है कि गांव के लिए जिस चार किमी सड़क की स्वीकृति मिली थी. उसे फिर गजट नोटिफिकेशन के बाद घटाकर 3 किमी कर दिया गया है. जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है और वह धरने पर बैठे हैं.

uttarkashi
सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे बुजुर्ग

By

Published : Dec 8, 2020, 8:06 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 8:43 PM IST

उत्तरकाशी:प्रदेश में चहुमुखी विकास के दावे प्रदेश की डबल इंजन सरकार कर रही है. उसकी हकीकत धरातल पर कुछ और ही है. सीमांत जनपद उत्तरकाशी के कई गांव ऐसे हैं, जो आज भी सड़क मार्ग से नहीं जुड़ पाए हैं. शासन-प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी ग्रामीणों की कहीं सुनवाई नहीं हो पाई है. यही कारण है कि अब बुजुर्ग पुरुष और महिलाएं सड़क की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं.

धरने पर बैठे बुजुर्ग.

पढ़ें-हल्द्वानी नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर DM ऑफिस पर परिजनों का धरना

कई बार गुहार लगाने के बाद जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो बुजुर्ग ग्रामीण सड़क की मांग के लिए धरना शुरू कर दिया है. साथ ही कहा कि जब तक सड़क निर्माण शुरू नहीं हो जाता है, तब तक धरना जारी रहेगा. एसडीएम आकाश जोशी का कहना है कि सड़क की दूसरे चरण की स्वीकृति के लिए ग्रामीणों का धरना जारी है. इसके लिए उनके और लोक निर्माण विभाग की तरफ से संबंधित उच्च अधिकारियों को पत्राचार किया गया है.

Last Updated : Dec 8, 2020, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details