उत्तरकाशी: जिला मुख्यालय से महज 2 किमी दूर मांडो गांव में विभाग की सुस्त चाल से 1 किमी सड़क निर्माण का कार्य अधर में लटका हुआ है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ग्रामीण मार्ग के कार्य के लिए अधिकारियों से गुहार लगाते-लगाते थक चुके हैं. स्थानीय लोगों ने कार्य शुरू नहीं होने के लिए ग्रामीण अभियंता विभाग और राजस्व विभाग को जिम्मेदार बताया है. साथ ही जल्द कार्य पूरा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
गौर हो कि जहां एक ओर सरकार गांवों के समुचित विकास का दावा कर रही है. वहीं दूसरी ओर मांडो गांव में सड़क निर्माण का कार्य लंबे समय से अधर में लटका हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि साल 2013 की आपदा के दौरान गांव की सड़क बह गई थी. तब से अब तक रोड कु दुरुस्त नहीं किया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: गन्ने से लदे ट्रक में जा घुसी बेकाबू कार, पांच घायल