उत्तरकाशी:बड़कोट तहसील के राना गांव के ग्रामीणों द्वाराअनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई और जल संस्थान विभाग पर लापरवाही और अनदेखी का आरोप लगाया है. कहा कि दोनों विभाग मिलकर उनकी समस्या का स्थायी समाधान नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना जारी रहेगा.
बड़कोट तहसील के राना गांव में ग्रामीण ग्राम प्रधान निधि चौहान के नेतृत्व में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पुरोला डिवीजन और जल संस्थान के खिलाफ धरना दिया जा रहा हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जल संस्थान की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है. कई बार विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में बताया गया है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है.