उत्तरकाशी: पहाड़ की विभिन्न संस्कृतियों का एक ऐसा अद्भुत संगम है जो शायद ही विश्व में कहीं देखने को मिले. एक ऐसी ही संस्कृति उत्तरकाशी जनपद में गंगा और यमुना घाटी में देखने को मिलती है, जो विचित्र है, लेकिन सत्य भी है. यहां आज भी किसी बुजुर्ग के मरने पर बाजगी लोगों द्वारा पेंसारा नृत्य किया जाता है.
आपने शादी समारोह और अन्य खुशियों के मौके पर ढोल दमाऊं की थाप सुनी होगी और उस थाप पर थिरकते लोगों को भी देखा होगा. लेकिन किसी की मृत्यु पर नृत्य शायद ही कहीं देखा होगा. तो आइए हम आपको बताते हैं कि उत्तरकाशी जनपद की यमुना और गंगा घाटी में आज भी किसी वयोवृद्ध के मरने पर शव यात्रा के साथ चल रहे बाजगी लोग पेंसारा नृत्य करते हैं. शव यात्रा के दौरान बाजगी समुदाय के लोग अपने ढोल दमाऊं और रणसिंगे के करतब दिखाते हैं. वहीं, शव यात्रा में मौजूद लोग बाजगियों को इनाम भी देते हैं.