उत्तरकाशी: जिले में भारी बर्फबारी से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, दूसरी ओर मवेशियों पर भी इस बर्फबारी का असर पड़ने लगा है. भारी बर्फबारी के चलते जंगल बर्फ से ढक चुके हैं. ऐसे में ऊंचाई वाले गांवों में मवेशियों के लिए हरी चारापत्ती भी नहीं मिल रही है. जिसके चलते मवेशियों को भोजन उपलब्ध करवाने में भी ग्रामीणों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बर्फबारी के चलते उत्तरकाशी जनपद के ग्रामीणों को सबसे ज्यादा दिक्कतें मूलभूत सुविधाएं जुटाने में हो रही है. जिले के ऊंचाई वाले इलाकों सुक्की, झाला, जसपुर, पुराली, सरनौल, खरसाली और जानकी चट्टी में पानी के पाइप जम चुके हैं. जिसके चलते ग्रामीणों को पेयजल के लिए भी जूझना पड़ रहा है.