उत्तरकाशी:प्रदेश के दूरस्थ गांवों में सड़क की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. इसी क्रम में उत्तरकाशी के बड़कोट तहसील के कुठार गांव में सड़क न होने से स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क न होने के कारण बच्चों को गांव से स्कूल तक पहुंचने के लिए 7 किमी की दूरी नापनी पड़ती है. इससे ग्रामीणों में सरकार के खिलाफ रोष है. ग्रामीणों ने गांव में सड़क की मांग की है. उन्होंने कहा कि मांगों पर गौर नहीं हुआ तो आगामी चुनाव का बहिष्कार करेंगे. इस दौरान उन्होंने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे भी लगाए.
ग्रामीणों का कहना है कि आज के तकनीकी युग मे गांव में सड़क न पहुंच पाने के कारण कई छात्राएं आधे में ही पढ़ाई छोड़ देती हैं. आज तक गांव के एक भी युवा की सरकारी नौकरी नहीं लग पाई है. इस दौरान ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए और चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान किया है.