उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुठार गांव के ग्रामीणों ने किया रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी - उत्तरकाशी न्यूज

उत्तरकाशी के बड़कोट तहसील के कुठार गांव में सड़क न होने से स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.ग्रामीणों ने गांव में सड़क की मांग की है.

Kuthar Village Uttarkashi
Kuthar Village Uttarkashi

By

Published : Jan 1, 2022, 7:21 AM IST

Updated : Jan 1, 2022, 7:53 AM IST

उत्तरकाशी:प्रदेश के दूरस्थ गांवों में सड़क की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. इसी क्रम में उत्तरकाशी के बड़कोट तहसील के कुठार गांव में सड़क न होने से स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क न होने के कारण बच्चों को गांव से स्कूल तक पहुंचने के लिए 7 किमी की दूरी नापनी पड़ती है. इससे ग्रामीणों में सरकार के खिलाफ रोष है. ग्रामीणों ने गांव में सड़क की मांग की है. उन्होंने कहा कि मांगों पर गौर नहीं हुआ तो आगामी चुनाव का बहिष्कार करेंगे. इस दौरान उन्होंने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे भी लगाए.

ग्रामीणों का कहना है कि आज के तकनीकी युग मे गांव में सड़क न पहुंच पाने के कारण कई छात्राएं आधे में ही पढ़ाई छोड़ देती हैं. आज तक गांव के एक भी युवा की सरकारी नौकरी नहीं लग पाई है. इस दौरान ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए और चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान किया है.

कुठार गांव के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी.

ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि गांव का बच्चा कैसे पढ़ेगा, पहले वह 7 किमी थक हार कर स्कूल पहुंचता है और शाम को घर का सामान लाने की जिम्मेदारी रहती है. सड़क न होने के कारण उनके गांव के स्कूल में आने के लिए अध्यापकों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि 5वीं कक्षा के बाद स्कूल 7 किमी दूर रानाचट्टी में हैं. कई बच्चे आधे में ही स्कूल छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं. पूर्व में भी कई बच्चों ने सड़क न होने के कारण स्कूल छोड़ा है.

पढ़ें:2021 आखिरी कैबिनेट: वृद्धावस्था-विधवा पेंशन बढ़ी, नहीं बढ़ेगा अस्पतालों में OPD शुल्क, पुलिस ग्रेड-पे मामला सीएम देखेंगे

ग्रामीणों का कहना है कि बीमार लोग रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. उन्होंने कहा कि गांव सड़क से नहीं जुड़ने से उन्हें आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Last Updated : Jan 1, 2022, 7:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details