उत्तरकाशी: पुरोला विकासखंड के मठ गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को तहसील मुख्यालय में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शनकारियों का आरोप है दो जुलाई की रात को उनके गांव में सादी वर्दी में पहुंचे चौकी इंचार्ज और दो कॉस्टेबलों ने एक युवक के साथ मारपीट की. घटना के दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
मठ गांव निवासी प्यारे लाल ने बताया कि बीते 2 जुलाई की रात को वह और उनका बेटा श्रवण कुमार खेतों में धान की सिंचाई कर रहे थे. इस दौरान चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिसकर्मी किसी अन्य व्यक्ति की खोजबीन करने वहां पहुंचे. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने श्रवण कुमार से उसकी पहचान बारे में जानकारी ली. प्यारे लाल का आरोप है कि अपनी पहचान बताने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसके बेटे के साथ मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोट आयी हैं.
ये भी पढ़ें:गंगोरी पुल पर सोमवार दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी आवाजाही, जानिए वजह