उत्तरकाशी: ब्रह्मखाल क्षेत्र के पयांसारी गांव के लोग बीते एक महीने से सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. स्थानीय ग्रामीणों की मांग थी कि जब तक सरकार का कोई प्रतिनिधि उनको सड़क निर्माण का आश्वासन नहीं देता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इसके बाद ग्रामीणों के धरना स्थल पर यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत पहुंचे और सड़क निर्माण का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया.
बता दें कि ब्रह्मखाल क्षेत्र का पयांसारी गांव आज तक सड़क से नहीं जुड़ पाया है. पूर्व में जो सड़क स्वीकृत हुई थी उस सड़क को भी एक किमी कम कर दिया गया. इस पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. गांव के बुजुर्ग और महिलाएं सड़क निर्माण को लेकर गांव के काली मंदिर के समीप धरने पर बैठ गए. ग्रामीण बीते एक महीने से सड़क निर्माण के लिए धरने पर बैठे हुए थे.