उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में बर्फीले तूफान का कहर, ग्रामीणों का घर से निकलना हुआ मुश्किल - uttarakhand news

जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के साथ बर्फीला तूफान स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. दिनभर के बर्फीले तूफान के कारण ग्रामीण घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.

snowfall
बर्फीले तूफान

By

Published : Jan 17, 2020, 9:46 PM IST

उत्तरकाशी:जिले में सीजन की चौथी बर्फबारी जारी है. बर्फबारी ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. इसके बाद अब बर्फीले तूफान ने ग्रामीणों की समस्याएं बढ़ा दी हैं. तूफान के कारण ग्रामीण घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बर्फीले तूफान से घरों और दुकानों के छतों के उड़ने का खतरा बना हुआ है. साथ ही पेड़ों के टूटने का खतरा भी बना हुआ है.

बर्फीले तूफान के आने से ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें.

ऊंचाई वाले इलाकों में अब बर्फबारी के साथ बर्फीला तूफान स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. दिनभर के तूफान के कारण ग्रामीण घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है. साथ ही बर्फीले तूफान से ऊंचाई वाले इलाकों में खतरा बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें:CAA पर बोले अर्जुन राम मेघवाल- कानून को लागू करने के लिए हर राज्य बाध्य

ग्रामीणों का कहना है कि कई सालों बाद इस प्रकार का तूफान देखने को मिला है. बर्फीले तूफान के कारण शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में हिमखंड के लगातार टूटने और ग्लेशियर आने का खतरा भी बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details