उत्तरकाशी:जिले में सीजन की चौथी बर्फबारी जारी है. बर्फबारी ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. इसके बाद अब बर्फीले तूफान ने ग्रामीणों की समस्याएं बढ़ा दी हैं. तूफान के कारण ग्रामीण घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बर्फीले तूफान से घरों और दुकानों के छतों के उड़ने का खतरा बना हुआ है. साथ ही पेड़ों के टूटने का खतरा भी बना हुआ है.
ऊंचाई वाले इलाकों में अब बर्फबारी के साथ बर्फीला तूफान स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. दिनभर के तूफान के कारण ग्रामीण घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है. साथ ही बर्फीले तूफान से ऊंचाई वाले इलाकों में खतरा बढ़ गया है.