उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कलेक्ट्रेट में गरजे अस्सी गंगा घाटी के ग्रामीण, दी 'रोड नहीं तो वोट नहीं' की चेतावनी - Assembly election boycott

गंगोरी डोडीताल मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग को लेकर अस्सी गंगा घाटी के ग्रामीण कलेक्ट्रेट में ढोल-दमाऊ के साथ जमकर गरजे. ग्रामीणों ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारों के साथ चेतावनी दी कि अगर सरकार रोड नहीं दे सकती तो 2022 के विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा.

uttarkashi
उत्तरकाशी

By

Published : Dec 13, 2021, 6:22 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 7:40 PM IST

उत्तरकाशीः वर्ष 2012-13 की आपदा से क्षतिग्रस्त गंगोरी-डोडीताल मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग को लेकर करीब 8 गांव के ग्रामीण कलेक्ट्रेट में ढोल-दमाऊ के साथ जमकर गरजे. अस्सी गंगा घाटी के ग्रामीणों ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारों के साथ कहा कि आपदा के 8 साल बाद भी विश्व पर्यटन स्थल डोडीताल और करीब 8 गांव की लाइफलाइन गंगोरी डोडीताल सड़क अपनी बदहाली के आंसू बहा रही है. दूसरी तरफ PMGSY के अधिकारी कोरे आश्वासन देकर जनता को गुमराह कर रहे हैं.

सोमवार को अस्सी गंगा घाटी के अगोड़ा, ढासड़ा सहित दंदलका, भंकोली, गजोली, नौगांव, नाल्ड के ग्रामीण भटवाड़ी रोड पर एकत्रित हुए और उसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर तक ढोल-दमाऊ और नारेबाजी के साथ जुलूस निकाला. ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2012-13 की आपदा में गंगोरी से संगमचट्टी तक की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी. साथ ही उसके बाद संगमचट्टी से अगोड़ा तक सड़क निर्माण हुआ. लेकिन पीएमजीएसवाई विभाग ने सड़क को सुधारने की बजाय मात्र ठेकेदार बदलने का सिलसिला जारी रखा. हालांकि सड़क की हालत अभी भी बदली नहीं है.

कलेक्ट्रेट में गरजे अस्सी गंगा घाटी के ग्रामीण

ये भी पढ़ेंः मसूरी में पेयजल योजना के निर्माण पर उठ रहे सवाल, सड़कों की खुदाई से लोग परेशान

अस्सी गंगा घाटी के ग्रामीणों ने कहा कि 8 साल बाद भी उनके आपदा के जख्म नहीं भर पाए हैं. आज भी हर दिन ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते हैं. हर दिन ग्रामीण मौत से जूझते हैं. लेकिन कहीं पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार रोड नहीं दे सकती तो 2022 के विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा.

Last Updated : Dec 13, 2021, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details