उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी के नगल गांव की परेशानी! बीमार लोगों को पीठ पर लादकर 3 किमी की दूरी नाप रहे ग्रामीण - डुंडा विकासखंड के नगल गांव

Villagers Carrying Sick People on Their Backs पहाड़ के लोगों का जीवन पहले ही संघर्षों से भरा होता है. ये परेशानियां तब और बढ़ जाती हैं, जब बारिश होती है. बारिश की वजह से सड़कें बंद हो जाती हैं. ऐसे में ग्रामीणों को परेशानियों से दो चार होना पड़ता है. ऐसा ही हाल डुंडा विकासखंड के नगल गांव का है. जहां सड़क बंद होने से ग्रामीण बीमार लोगों और बुजुर्गों को कंधे पर लादकर कई किमी पैदल दूरी नाप रहे हैं.

Villagers Carrying Sick People on Their Backs
मरीज को पीठ पर लादकर अस्पताल ले जाता ग्रामीण

By

Published : Aug 18, 2023, 4:24 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 5:11 PM IST

उत्तरकाशीः डुंडा विकासखंड के नगल गांव का मोटर मार्ग बंद पड़ा हुआ है. जिसकी वजह से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई है. ग्रामीण बुजुर्गों को अस्पताल आदि तक पहुंचाने के लिए करीब 3 किमी पीठ पर लादकर पैदल सड़क मार्ग तक पहुंचा रहे हैं. उसके बाद वापसी में भी पीठ पर ही लादकर उन्हें गांव पहुंचा रहे हैं, लेकिन मामले में प्रशासन और जिम्मेदार विभाग सड़क की स्थिति सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में रोष है.

मरीज को पीठ पर लादकर अस्पताल ले जाता ग्रामीण

डुंडा विकासखंड के भंडारस्यूं पट्टी के नगल गांव की ग्राम प्रधान ललिता देवी, बीडीसी सदस्य प्रियंका सिलवाल, राममूर्ति सिलवाल, मनोज सिलवाल आदि का कहना है कि लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड ने दो साल पहले गांव के लिए 3 किमी सड़क का निर्माण शुरू किया था. जिसकी कटिंग का काम तो पूरा हो गया, लेकिन उसके बाद विभाग ने उसके हाल पर ही छोड़ दिया. अब स्थिति ये है कि बरसात की वजह से सड़क बंद है. साथ ही सड़क पर मलबा ही मलबा गिरा हुआ है.
ये भी पढ़ेंःये देख आप के भी उड़ जाएंगे होश, कंधों पर गर्भवती महिला और खतरनाक रास्ता

ग्रामीणों का कहना है कि दो महीने से इस सड़क को खोलने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. इसलिए ग्रामीणों को बुजुर्गों को पेंशन समेत अस्पताल या अन्य सुविधाओं के लिए पीठ पर लादकर सड़क मार्ग तक पहुंचाना पड़ रहा है. इसके लिए करीब तीन किलोमीटर पैदल दूरी नाप रहे हैं. इतना ही नहीं वापसी के दौरान भी दोबारा से बुजुर्गों और बीमार लोगों को पीठ पर लादकर चढ़ाई चढ़नी पड़ती है.

वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि इसके साथ ही नगल गांव से सटे सौंद और मंजगांव की सड़क भी दो महीने से बंद पड़ी हुई है. वहां पर भी कमोबेश यही स्थिति है. ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उधर, इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को फोन किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ेंःहाईवे बंद होने से कराहते हुए पैदल चलकर अस्पताल पहुंची गर्भवती

Last Updated : Aug 18, 2023, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details