उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी के बग्याल गांव में पड़ी दरारें, दहशत में ग्रामीण - प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग

उत्तरकाशी के बग्याल गांव में दरारें पड़ गई है. जिससे ग्रामीण काफी खौफजदा हैं, उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सता रही है. मामले में उन्होंने सड़क कटिंग के दौरान PMGSY पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

Bagyal village
बग्याल गांव

By

Published : Aug 12, 2021, 7:18 PM IST

उत्तरकाशीः जिला मुख्यालय से महज 4 किमी की दूरी पर ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग (PMGSY) की गलती और लापरवाही ग्रामीणों के लिए खतरा बन गई है. जहां सड़क कटिंग के दौरान मानक के विपरीत हुए कार्यों और सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण बग्याल गांव में करीब डेढ़ फीट मोटी दरारें पड़ गई हैं. इन दरारों से जहां गांव के खेत, मुख्य मार्ग और जलस्रोत क्षतिग्रस्त हो गए हैं तो वहीं अब आवासीय मकान भी खतरे की जद में आ गए हैं. इसके बावजूद पीएमजीएसवाई और प्रशासन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रहा है.

बग्याल गांव के ग्राम प्रधान प्रथम सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य पूजा डंगवाल और सुरेंद्र डंगवाल का कहना है कि साल 2018 में कोटबंगला से बग्याल गांव तक सड़क कटिंग का कार्य शुरू हुआ था. जिस पर विभागीय ठेकेदार ने कहा था कि एक साल के भीतर कार्य पूरा हो जाएगा, लेकिन PMGSY विभाग की अनदेखी और ठेकेदार की मनमानी के चलते जहां बीते साल गांव के कुछ मकान भूस्खलन की चपेट में आ गए थे. वहीं इस साल भी सड़क कटिंग में मानकों की अनदेखी के कारण गांव में डेढ़ फीट दरारें पड़ गई हैं.

बग्याल गांव में पड़ी दरारें.

ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी में मस्ताड़ी गांव के घरों में पड़ी दरारें, निकल रहा पानी, 18 जुलाई को आई थी आपदा

दरारें पड़ने के कारण गांव का मुख्य पैदल संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है तो वहीं ग्रामीणों की खेती को भी नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी स्थिति में अब बरसात के बाद भूकंप भी गांव के लिए बड़ा नुकसान कर सकता है. इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों और डीएम को भी लिखित शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की जा चुकी है, लेकिन आज तक मामला सिफर ही रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details