उत्तरकाशीः पूरे देशभर में कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन लागू है. वहीं, पहाड़ों में कुदरत ने ग्रामीणों को घर में लॉक कर दिया है. साथ ही पहाड़ों की फिजाएं खूबसूरत हो गई है. ये खूबसूरती बर्फबारी से आई है. उत्तरकाशी जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से लगातार बर्फबारी जारी है. जिससे ग्रामीण अपने घरों में कैद हो गए हैं.
सूबे में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. मार्च महीने भी में लगातार बर्फबारी हो रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह से उत्तरकाशी जिले के उपला टकनौर, हर्षिल घाटी और गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में बर्फबारी जारी है. जबकि, मार्च महीने के अंत में इस महीने की यह तीसरी बर्फबारी है. जिससे तापमान में भारी गिरावट आ गई है. साथ ही जिले के निचले इलाकों में ठंडक लौट आई है.