उत्तरकाशीःउत्तराखंड में वन्यजीवों के हमले के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा मामला उत्तरकाशी से सामने आया है. जहां नौगांव ब्लॉक के स्यालना गांव में भालू ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया. हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने घायल बुजुर्ग को आनन फानन में सीएचसी बड़कोट लाया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, नौगांव ब्लॉक के स्यालना गांव के शूरवीर सिंह पुत्र जुदवीर सिंह (उम्र 72 वर्ष) अपने बगीचे में काम कर रहे थे. तभी अचानक झाड़ियों में घात लगाए बैठे भालू ने उस पर हमला कर दिया. बुजुर्ग की चीख पुकार सुनकर आस पास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह उन्हें भालू के चंगुल से बचाया, लेकिन तब तक भालू हमला कर उन्हें जख्मी कर चुका था.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के भालू हुए बवाली, खतरनाक ढंग से बदल रहा Hibernation, पढ़ें वजह
वहीं, परिजनों और ग्रामीणों ने घायल बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग का इलाज किया. सीएचसी के डॉक्टर अंगद राणा ने बताया कि घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर भालू खेतों में नजर आ जाते हैं. ऐसे में ग्रामीणों को खेतों में काम करने और महिलाओं को चारा पत्ती आदि के लिए लेने जंगल जाने पर हमेशा डर सताता रहता है.
ग्रामीणों ने वन विभाग से घायल व्यक्ति के लिए मुआवजे की मांग की है. साथ ही वन्यजीवों के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई है. बता दें कि उत्तराखंड में बीते कुछ दशकों में मानव वन्यजीव संघर्ष बढ़ा है. आए दिन कहीं न कहीं से वन्यजीवों के हमले के मामले सामने आते रहते हैं. जिसमें कई लोगों की जान चली जाती है. साथ ही वन्यजीव भी अपनी जान गंवाते हैं.