उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, विभाग के खिलाफ FIR दर्ज - उत्तरकाशी न्यूज

चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के दशगी पट्टी में स्थित बडली गांव के सिलात्रा नामे तोक में एक ग्रामीण खेतों में हल जोत रहे थे. तभी अचानक खेतों के ऊपर से जा रही एक हाईटेंशन लाइन टूटकर सीधे ग्रामीण के ऊपर जा गिरी. जिससे ग्रामीण की करंट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, करंट की चपेट में आकर एक बैल की भी मौत हो गई है.

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बैल समेत ग्रामीण की मौत

By

Published : May 31, 2019, 5:14 PM IST

उत्तरकाशीःचिन्यालीसौड़ के बडली गांव में हल जोत रहे रहे एक ग्रामीण पर अचानक हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई. हाईटेंशन लाइन की चेपट में आने से ग्रामीण और एक बैल करंट लगने से झुलस गए. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद ग्रामीणों में प्रशासन और बिजली विभाग के खिलाफ काफी रोष है. वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही बरतने को लेकर तहरीर दर्ज कराई है.


जानकारी के मुताबिक गुरुवार को चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के दशगी पट्टी में स्थित बडली गांव के सिलात्रा नामे तोक में एक ग्रामीण खेतों में हल जोत रहे थे. तभी अचानक खेतों के ऊपर से जा रही एक हाईटेंशन लाइन टूटकर सीधे ग्रामीण और बैलों के ऊपर जा गिरी. जिससे ग्रामीण की करंट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक बैल भी चपेट में आ गया. जिससे उसकी भी मौत हो गई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना राजस्व विभाग को दी. इस घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है ऊर्जा निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण ग्रामीण की मौत हुई है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से है फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, ये है खासियत


बडली गांव की प्रधान मालदेई ने बताया कि ग्रामीण का नाम केंद्र सिंह (58) था. हाईटेंशन तार की चपेट आने से मौत के मामले पहले भी कई बार हो चुके हैं. पहले भी कई मवेशी लाइन की चपेट में आने से उनकी मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि कई बार ऊर्जा निगम के अधिकारियों को मामले पर पत्राचार किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. साथ ही कहा कि अब ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों के खिलाफ राजस्व विभाग के पास तहरीर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details