उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रवासियों के लौटने पर बढ़ेगी प्रधानों की ड्यूटी, 726 लोग करा चुके रजिस्ट्रेशन - village head

उत्तरकाशी में अभी तक 726 प्रवासियों ने घर वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. प्रधानों को होम क्वॉरेंटाइन होने वाले प्रवासियों को नियमों का पालन करवाने की जिम्मेदारी दी गई है.

uttarkashi news
उत्तरकाशी

By

Published : May 2, 2020, 4:02 PM IST

उत्तरकाशीःबाहरी राज्यों में फंसे प्रवासियों के घर वापसी का रास्ता साफ होते ही अब जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रवासियों के लौटने के बाद प्रधानों की जिम्मेदारी भी और बढ़ जाएगी. गांव में होम क्वॉरेंटाइन होने वाले प्रवासियों को नियमों का पालन करवाने की जिम्मेदारी भी प्रधानों की होगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने प्रधानों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. आंगनबाड़ी और आशा वर्कर भी प्रधान का सहयोग करेंगी.

प्रवासियों के लौटने पर बढ़ जाएगी प्रधानों की जिम्मेदारी.

जिला प्रशासन के आंकड़ों की बात करें तो करीब 726 प्रवासियों ने घर वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. जिला प्रशासन के अनुसार करीब 4,000 प्रवासियों की घर वापसी होगी. इनका नगुण समेत डामटा और मोरी बैरियर पर तैनात टीमें मेडिकल चेकअप और स्क्रीनिंग करेंगी. इसके बाद डॉक्टरों की सलाह के आधार पर ही इंस्टीट्यूटशनल और होम क्वॉरेंटाइन के लिए आगे भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ेंःप्रवासियों को लाने की कवायद, उत्तराखंड के लिए CM ने रेल मंत्री से मांगी 12 स्पेशल ट्रेन

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान का कहना है कि संस्थागत क्वॉरेंटाइन के लिए अभी प्रशासन के पास 500 से 600 लोगों की व्यवस्था है. संख्या बढ़ते ही प्राइवेट होटल अधिग्रहित किए जाएंगे. प्रवासियों को बैरियर से घर छोड़ने के लिए आरटीओ को बसों की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details