उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दाखिल-खारिज के लिए 10 हजार की रिश्वत लेते तहसीलदार को विजिलेंस ने दबोचा

जनपद के चिन्यालीसौड़ में एक तहसीलदार को विजिलेंस टीम ने खुले आम 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. टीम ने आरोपी तहसीलदार को जांच के लिए देहरादून भेज दिया है.

विजिलेंस टीम ने तहसीलदार को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा.

By

Published : Aug 21, 2019, 9:04 PM IST

उत्तरकाशी:जिले में विजिलेंस टीम ने चिन्यालीसौड़ तहसील में तहसीलदार को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. विजिलेंस टीम तहसीलदार को हिरासत में लेकर देहरादून रवाना हो गई है. पीड़ित की शिकायत पर देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने चिन्यालीसौड़ तहसील के तहसीलदार को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

विजिलेंस टीम ने तहसीलदार को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा.

यह भी पढ़ें:शिक्षा मंत्री के गृह जनपद में स्कूल का ये हाल, तो कैसे आगे बढ़ेंगे नौनिहाल ?

दरअसल आरोपी तहसीलदार ने चिन्यालीसौड़ के एक व्यक्ति से दाखिल खारिज के नाम पर 20 हजार की रिश्वत मांगी थी. जिससे अंत में 10 हजार पर सौदा तय हुआ था. जानकारी के अनुसार केन्थोंगी निवासी नारायण सिंह पंवार ने चिन्यालीसौड़ में जयपाल सिंह से एक प्लॉट खरीदा था. जिसके लिए नारायण सिंह को प्लॉट का दाखिल खारिज करवाना था. कई बार नारायण सिंह आरोपी तहसीलदार चंदन सिंह राणा के पास गए, लेकिन उनका काम नहीं हो पाया.

यह भी पढ़ें:पारिवारिक विवाद में पर्यटक ने गेस्ट हाउस में फांसी लगाई, जांच में जुटी पुलिस

अंत में इस कार्य को करने के लिए तहसीलदार ने 20 हजार की मांग रखी, लेकिन शिकायतकर्ता ने 10 हजार पर तहसीलदार को मनाने की कोशिश की और देहरादून विजिलेंस टीम से इसकी शिकायत की. टीम ने प्लान बनाकर तहसीलदार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details