उत्तराखंड:उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिलों में बुधवार को आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य में लगा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. इस हादसे में पायलट, इंजीनियर और एविएशन कम्पनी के स्थानीय प्रबंधक राजपाल की मौत हो गई थी. घटना से पहले राजपाल ने फेसबुक लाइव किया था, जिसमें राजपाल बता रहे थे कि वे पायलट के साथ आपदा प्रभावित इलाके के लिए राहत सामग्री लेकर जा रहे हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड: हेलीकॉप्टर क्रैश में तीन की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान
राजपाल ने ये वीडियो हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के कुछ देर बाद तक बनाया था. वीडियो में राजपाल कह रहे हैं कि वह दो पायलट के साथ राहत समाग्री लेकर अपने जनपद उत्तरकाशी के आराकोट माकुड़ी क्षेत्र रवाना हो रहे हैं. राजपाल जिस हेलीकॉप्टर में थे उसने देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से उड़ान भरी थी, लेकिन राजपाल को क्या पता था कि ये उनकी यह उड़ान आखिरी होगी.
राजपाल का आखिरी फेसबुक LIVE पढ़ें- हेलीकॉप्टर क्रैशः किसानों की इस 'प्लानिंग' का शिकार हुआ चॉपर, चली गईं हंसती-खेलती तीन जिंदगियां
बता दें कि बीते रविवार को उत्तरकाशी की मोरी तहसील के आराकोट और त्यूणी इलाके में बादल फट गया था. जिससे वहां काफी तबाही हुई थी. यहां राहत एवं बचाव कार्य के लिए तीन हेलीकॉप्टर लगाए गए थे, जिसमें बुधवार को एक हेलीकॉप्टर राहत सामग्री छोड़कर वापस लौट रहा था. तभी हेलीकॉप्टर रोपवे के तारों में फंस कर क्रैश हो गया था और उसने सवार तीनों लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में मारे गया स्थानीय युवक राजपाल अगले महीने में अपनी यमुनोत्री में हेली कंपनी शुरू करने वाला था.