उत्तरकाशी: एक बड़े हादसे की सूचना सामने आ रही है. उत्तरकाशी में संगमचट्टी-अगोड़ा मोटर मार्ग पर एक वाहन सड़क पर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. ये वाहन वन विभाग का है. रवाड़ा के पास ये दुर्घटना हुई, जिसमें वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे के समय वाहन में 3 लोग मौजूद थे जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक व्यक्ति शंकर आनंद वन विभाग में रेंज अधिकारी पद पर थे. बाकी दो घायल वन रक्षक और चालक हैं जिनको अस्पताल पहुंचाया गया है.
उत्तरकाशी में खाई में गिरा वाहन, वन अधिकारी की मौत, दो कर्मचारी घायल - Uttarkashi Sangamchatti agoda road
उत्तरकाशी में सड़क हादसा हुआ है. वाहन खाई में गिरने से वन विभाग के अधिकारी की मौत हो गई है. दो लोग घायल हुए हैं.
सूचना मिलने पर पुलिस सहित SDRF व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी लोगों को खाई से निकाला. दोनों घायलों को 108 आपातकालीन एबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया. वहीं, शव को पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सूचना के अनुसार, हादसे में मृत रेंज अधिकारी शंकर आनंद 2018 बैच के अधिकारी थे. बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी भी वन विभाग में ही तैनात हैं. वो टिहरी डैम वन प्रभाग में वन क्षेत्राधिकारी पद पर तैनात हैं. वहीं घटना के बाद वन विभाग में मातम छा गया है.
पढ़ें-चमोली में बदरीनाथ हाईवे पर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, एक घायल
चमोली में भी हादसे में गई एक व्यक्ति की जान:गौर हो कि बीते देर रात चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे पर गौचर कर्णप्रयाग के समीप एक कार गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया था. लोगों की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत कर घायल को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक व्यक्ति लोक निर्माण विभाग कर्मी था. घटना के बाद मृतक के परिवार मातम छाया हुआ है. जबकि घायल का अस्पताल में इलाज जारी है.