उत्तरकाशीःकल्याणी के सिल्लाधार के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त (Vehicle accident near Silladhar) हो गया है. हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना देर रात 2 बजे की बताई जा रही है. एक वाहन बेकाबू होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. मृतक की पहचान जसवंत सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है जसवंत बड़कोट से उत्तरकाशी के लिए जा रहा था.
उत्तरकाशी में सिल्लाधार के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत - वाहन दुर्घटनाग्रस्त
उत्तरकाशी के सिल्लाधार के पास वाहन गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
उत्तरकाशी हादसा
हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर ब्रह्मखाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शव को खाई से बाहर निकाला जा रहा है. फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है. मृतक की पहचान जसवंत सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र राजेन्द्र सिंह चौहान निवासी गोल बनाल उत्तरकाशी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंः चिटहरा भूमि घोटाले में 9 लोगों पर FIR, उत्तराखंड के इन IAS-IPS अफसरों के परिजनों के नाम भी शामिल