उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे (Uttarkashi Yamunotri Highway) पर चामी-बर्नीगाड़ के बीच एक वाहन अनियंत्रित होकर यमुना नदी में गिर (Uttarakhand road accident) गया. हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जबकि दो लोग लापता बताए जा रहे हैं. लापता दोनों लोगों के यमुना नदी में बहने की आशंका जताई जा रही है.
यमुनोत्री हाईवे पर यमुना नदी में गिरा वाहन, हादसे में एक घायल, दो व्यक्ति लापता - उत्तराखंड सड़क हादसा
उत्तरकाशी से हादसे की खबर सामने आई है. यमुनोत्री हाईवे पर चामी-बर्नीगाड़ के बीच एक वाहन अनियंत्रित होकर यमुना नदी में गिर गया. हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जबकि दो लोग लापता बताए जा रहे हैं.
एसडीआरएफ व पुलिस ने घायल को खाई से निकालकर उपचार के लिए नौगांव अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं घटनास्थल से लापता चल रहे लोगों की तलाश में सर्च अभियान जारी है. वाहन हादसा आज सुबह हुआ. लापता चल रहे लोगों की तलाश के लिए विकासनगर डाकपत्थर से गोताखोरों की टीम बुलाई गई है.
पढ़ें-लक्सर में बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
वाहन हादसे में सतीश रावत निवासी सेलाकुई देहरादून घायल हुआ है. जबकि संदीप पुंडीर व जितेंद्र ध्यानी निवासी देहरादून लापता चल रहे हैं.