उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांकरी जखोल मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, शिक्षक की मौत - एक शिक्षक की मौत

Uttarkashi Road Accident उत्तरकाशी के मोरी में सांकरी जखोल मार्ग पर कार हादसे का शिकार हो गया. जिसमें एक शिक्षक की मौके पर ही जान चली गई. वहीं, हादसे में घायल एक अन्य युवक की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

Accident on Mori Sankri Jakhol Road
सांकरी जखोल मार्ग पर कार हादसा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 3, 2023, 8:00 PM IST

उत्तरकाशीः मोरी ब्लॉक के सांकरी जखोल मोटर मार्ग पर एक कार हादसा हुआ है. हादसे में एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, एक युवक घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, 3 अक्टूबर यानी आज शाम करीब 6 बजे सांकरी जखोल मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से 30 मीटर नीचे जा गिरी. जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज सांकरी में कार्यरत जखोल निवासी दफ्तर सिंह पुत्र हाकम सिंह (उम्र 28 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, जखोल निवासी राजेंद्र पुत्र युद्धवीर सिंह (उम्र 30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ेंःनैनीताल घूमकर वापस लौट रहे सैलानियों की गाड़ी पलटी, तीन पर्यटक घायल

वहीं, हादसे के बाद घायल राजेंद्र का रेस्क्यू कर उसे आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि शिक्षक दफ्तर सिंह ने हाल ही में 21 सितंबर को ही नया वाहन लिया था. इसी वाहन से उनकी जान चली गई.

बताया जा रहा है कि दोनों लोग स्कूल से अपने गांव जखोल जा रहे थे. तभी अचानक टूवी बैंड के पास कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें दफ्तर सिंह की जान चली गई. दफ्तर सिंह के मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है. उधर, घायल राजेंद्र को काफी चोटें आई हैं. ऐसे में उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details