उत्तरकाशीः मोरी ब्लॉक के सांकरी जखोल मोटर मार्ग पर एक कार हादसा हुआ है. हादसे में एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, एक युवक घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, 3 अक्टूबर यानी आज शाम करीब 6 बजे सांकरी जखोल मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से 30 मीटर नीचे जा गिरी. जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज सांकरी में कार्यरत जखोल निवासी दफ्तर सिंह पुत्र हाकम सिंह (उम्र 28 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, जखोल निवासी राजेंद्र पुत्र युद्धवीर सिंह (उम्र 30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ेंःनैनीताल घूमकर वापस लौट रहे सैलानियों की गाड़ी पलटी, तीन पर्यटक घायल