उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाथरस केस: घटना से आक्रोशित लोगों का प्रदर्शन, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग - हाथरस केस को लेकर धरना प्रदर्शन

हाथरस घटना के विरोध में पुरोला और गदरपुर में विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए दोषियों को फांसी देने की मांग की है.

हाथरस केस
हाथरस केस

By

Published : Oct 4, 2020, 7:55 PM IST

पुरोला/गदरपुर: हाथरस केस से पूरे देश में लोगों का गुस्सा भड़का हुआ है. देश के विभिन्न जगहों में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में पुरोला और गदरपुर में धरना प्रदर्शन किया गया.

पुरोला में अंबेडकर समिति के लोगों ने तहसील मुख्यालय में मौन व्रत रखते हुए हाथरस दुष्कर्म के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पीएल हिमानी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग की है. साथ ही आरोपियों के साथ संलिप्त प्रशासन के लोगों पर भी दंडात्मक कार्रवाई करने की भी मांग की है.

ये भी पढ़ें:12 अक्टूबर को फिर होगी भारत-चीन सैन्य कमांडर स्तरीय वार्ता

गदरपुर में प्रदर्शन

वहीं, गदरपुर में वाल्मीकि समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर धरना प्रदर्शन किया. वाल्मीकि समाज का कहना है कि जिन दोषियों ने देश की बेटी के साथ दरिंदगी की है. उनके खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो और दोषियों को तुरंत फांसी दी जाए. इस दौरान वाल्मीकि समाज के लोगों ने यूपी सरकार द्वारा पीड़ित परिवार की आवाज दबाने की भी निंदा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details