पुरोला/गदरपुर: हाथरस केस से पूरे देश में लोगों का गुस्सा भड़का हुआ है. देश के विभिन्न जगहों में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में पुरोला और गदरपुर में धरना प्रदर्शन किया गया.
पुरोला में अंबेडकर समिति के लोगों ने तहसील मुख्यालय में मौन व्रत रखते हुए हाथरस दुष्कर्म के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पीएल हिमानी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग की है. साथ ही आरोपियों के साथ संलिप्त प्रशासन के लोगों पर भी दंडात्मक कार्रवाई करने की भी मांग की है.