उत्तरकाशी: विश्व पर्यटन दिवस (world tourism day) पर उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के आसपास के गांवों को ट्रेक के माध्यम से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन, होटल एसोसिएशन सहित पाटा, संग्राली और बगयाल गांव के ग्रामीणों ने मिलकर एक नये ट्रेक का सृजन किया. इस मौके पर बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर (Baba Kashi Vishwanath Temple) से लेकर वरुणावत पर्वत टॉप (Varunavat mountain top) से कंडार देवता मंदिर तक करीब 4 किमी ट्रेक को विकसित करने के लिए ट्रेकिंग की शुरुआत (start of trekking) की गई. इस ट्रेकिंग दल को गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान (Gangotri MLA Suresh Chauhan) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस मौके पर उत्तरकाशी डीएम अभिषेक रुहेला (Uttarkashi DM Abhishek Ruhela) सहित करीब 50 स्थानीय लोग और पर्यटक शामिल थे. उसके बाद वी टॉप में उनका स्वागत भी किया गया. उसके बाद पर्यटक दल का ग्राम संग्राली में तीन गांवों के लोगों ने गढ़ भोज सहित लोक नृत्य रासो तांदी (folk dance raso tandi) के साथ भव्य स्वागत किया.
वी टॉप से उत्तरकाशी शहर सहित आसपास की पहाड़ियों और गांव का नजारा और उत्तरकाशी शहर के बीच में बह रही भागीरथी नदी का अद्भुत नजारा (Amazing view of Bhagirathi river) देखने को मिलता है. विश्व पर्यटन दिवस पर गढ़वाल की पुरानी विरासत के सामानों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. कार्यक्रम के अंत में संग्राली बैंड से उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय तक साइकिलिंग का भी आयोजन किया गया.